पत्नी की हत्या कर पति की प्रेमिका सो गई मृतका के पास

पत्नी की हत्या कर पति की प्रेमिका सो गई मृतका के पास
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। प्यार में बुरी तरह से पागल हुई प्रेमिका ने प्रेम संबंधों में बाधा बनी प्रेमी की पत्नी की दरांती से गला काटकर हत्या कर दी और उसी की बगल में सो गई। सवेरे के समय जब पति अपने घर पहुंचा तो उसे प्रेमिका की करतूत की जानकारी हुई। प्रेमिका के साथ पति ने अपनी पत्नी के मृत शरीर को ठिकाने लगाने की कोशिश की तो परिजनों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

फतेहपुर निवासी इंद्रमोहन सिंह राजपूत भोजपुरी फिल्मों के लिए एल्बम बनाता है, जिसके चलते गोरखपुर में उसका आना-जाना बना रहता था। इसी दौरान इंद्रमोहन की पहचान नेहा वर्मा नामक युवती के साथ गोरखपुर में हो गई। इसके बाद दोनों ने कई भोजपुरी एल्बम मिलकर तैयार किए। दोनों के साथ रहने और काम करने की वजह से नेहा वर्मा का गोरखपुर से फतेहपुर में प्रेमी के गांव में आना-जाना शुरू हो गया, जिसके चलते पति पत्नी के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होने लगी। बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले इंद्रमोहन ने अपनी प्रेमिका को गोरखपुर से लाकर गांव में छोड़ दिया था और 2 दिन पहले वह लखनऊ चला गया था। रविवार की सवेरे जब वह गांव में पहुंचा तो उसे प्रेमिका द्वारा पत्नी की हत्या कर दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इस दौरान पता चला कि नेहा वर्मा ने उसकी पत्नी योगमाया की दरांती से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और फिर आराम के साथ घर में ही सो गई। सवेरे इंद्रमोहन अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर सबको ठिकाने लगाने की जुगत में लग गया। इसी बीच इंद्रमोहन का भतीजा वहां पर पहुंच गया और भाभी को खून से लथपथ हालत में देखकर पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना पाते ही पुलिस गांव में पहुंची और प्रेमी एवं प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया है कि थाना क्षेत्र के कुरा गांव में एक महिला की दरांती से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस मामले में एक युवती और मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top