काम पर जा रही पत्नी की गला रेतकर पति ने कर दी हत्या-गिरफ्तार

गोरखपुर। घर से निकलकर काम पर जा रही महिला को पीछे से आए पति ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का कारण पति पत्नी के बीच चल रहा आपसी विवाद बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बृहस्पतिवार को थाना शाहपुर इलाके के धर्मपुर गांव में सरकारी राशन की दुकान पर काम करने वाले पन्ने लाल की अपनी 38 वर्षीय पत्नी गीता के साथ किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई। घरों के भीतर चौका बर्तन करके अपनी व परिवार की गुजर बसर करने वाली गीता इस कहासुनी के बाद अपने काम पर निकल गई। इसी बीच विवाद की वजह से लाल पीला हुआ पति उसके पीछे पीछे चल दिया और रास्ते में सुनसान स्थान पर रोककर चाकू से गला रेतकर गीता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार और सीओ गोरखनाथ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कई स्थानों पर ताबडतोड दबिश देने के बाद एक स्थान पर छुपे पति को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारोपी पति से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पति के हाथों मौत का शिकार हुई महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।