पति को आया अटैक तो चुनाव आयोग ने पत्नी को भेजा हैलीकाॅप्टर से

पति को आया अटैक तो चुनाव आयोग ने पत्नी को भेजा हैलीकाॅप्टर से

आगरा। विधान परिषद चुनाव की हो रही मतगणना में प्रेक्षक बनाकर वाराणसी भेजे गये आईएएस को जब दिल का दौरा पडा तो यहां आगरा में मतगणना डयूटी में लगी विशेष प्रेक्षक पत्नी को चुनाव आयोग ने हैलीकाॅप्टर से वाराणसी भेजा।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की हो रही मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने आईएएस अजय कुमार को प्रेक्षक बनाकर वाराणसी भेजा था। उधर आईएएस की पत्नी नीना शर्मा को विशेष प्रेक्षक बनाकर उनकी आगरा में डयूटी लगाई गई थी। शुक्रवार को वाराणसी में चल रही मतगणना के दौरान अचानक प्रेक्षक अजय कुमार की तबियत खराब हो गई। इसकी जानकारी जब आगरा में डयूटी कर रही पत्नी नीना शर्मा को लगी तो वे पति के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होते हुए कार में सवार होकर वाराणसी के लिए चल दी। मामले का जब चुनाव आयोग को पता चला तो तुरंत ही आयोग की ओर से आईएएस की पत्नी को वाराणसी भेेजने के लिए हैलीकाॅप्टर की व्यवस्था की गई। लेकिन उस समय तक प्रेक्षक कन्नौज पहुंच चुकी थी। बाद में आगरा लौटी पत्नी को हैलीकाॅप्टर से वाराणसी भेजा गया।

Next Story
epmty
epmty
Top