खरीदारी में खर्च हुए रुपयों का पति ने नहीं दिया हिसाब पत्नी ने खाया जहर

खरीदारी में खर्च हुए रुपयों का पति ने नहीं दिया हिसाब पत्नी ने खाया जहर

कौशांबी। पत्नी की ओर से दी गई 5000 रूपये की धनराशि लेकर बाजार में खरीदारी करने के लिए गया पति जब वापस लौटने पर 2000 का हिसाब नहीं दे पाया तो इसी बात को लेकर पत्नी ने विवाद खड़ा करते हुए जहरीला पदार्थ हलक से नीचे उतार लिया। गंभीर हालत के चलते तुरंत महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर महिला की जान बचाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

कोखराज कोतवाली क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव का रहने वाला संतोष कुमार बाजार से सामान लेने के लिए गया था। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले संतोष कुमार को उसकी पत्नी सरोज देवी ने बाजार से सामान लाने के लिए 5000 रूपये दिए थे। घरेलू सामान की खरीदारी करने के बाद जब संतोष कुमार वापस लौटा तो पत्नी ने दिए गए रुपए और घर में आए सामान का हिसाब मांगा। संतोष कुमार ने तीन हजार रूपये के सामान का तो याद करते हुए हिसाब दे दिया लेकिन सामान लाये सामान के साथ वह बाकी बचे 2000 रूपये का हिसाब भूल गया। जिस का लेखा जोखा वह पत्नी के सामने नहीं रख सका। बस इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर पत्नी ने घर में रखा जहर अपने हलक से नीचे उतार लिया।

पत्नी को उल्टियां करते हुए देख परिवार के लोग उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक विजय केसरवानी ने बताया है कि महिला की हालत में सुधार हो रहा है।

epmty
epmty
Top