मासूम के सामने पत्नी की गर्दन में रॉड घौंपकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

गोरखपुर। अपने 7 साल के बेटे के सामने ही पत्नी की गर्दन में नुकीला रॉड घौंपकर हत्या करने के बाद फरार हुए पति को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।


मिले घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के गांव तकिया कवलदह निवासी गुड्डू की 30 वर्षीय बेटी रूबी खातून की पीपीगंज इलाके के राजू से 8 साल पूर्व शादी हुई थी। इस दौरान रूबी को एक बेटा उत्पन्न हुआ। जिसकी उम्र इस समय तकरीबन 7 साल है। 3 वर्ष पूर्व रूबी अपने पति से अलग होकर बेटे के साथ पिता के घर पर रह रही थी। ऑटो चालक राजू अपने बेटे से मिलने के लिए अक्सर ससुराल में जाया करता रहता था। शनिवार की दोपहर ससुराल में गए राजू को घर पर उसका 7 साल का बेटा अकेला मिला। राजू ने मौका भांपकर तुरंत ही अपने बेटे को ऑटो में बैठा लिया और पत्नी की तलाश करते हुए तिवारीपुर के कामरेड नगर में उसकी सहेली निशा के घर तक पहुंच गया। इसी दौरान रूबी और उसकी सहेली निशा रास्ते में ही साथ में पैदल आती हुई दिखाई दे गई। आरोप है कि राजू की सड़क पर ही रूबी के साथ कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान राजू ने अपने ऑटो में मौजूद नुकीले रॉड से रूबी पर हमला बोल दिया। उसने बेटे के सामने ही उसकी मां की गर्दन में रॉड घौंप दी और मौके से फरार हो गया। भागते समय राजू अपनी पत्नी रूबी की सहेली निशा का मोबाइल फोन भी अपने साथ लेकर चला गया। महिला को तुरंत ही जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। निशा के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी राजू का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पता चला कि वह बस में सवार होकर नेपाल की तरफ भाग रहा है। महराजगंज पुलिस की मदद से हत्यारोपी राजू को कोल्हुई में दबोच लिया गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी है।