मानवता हुई शर्मसार- विधवा की इज्जत तार-तार

फर्रूखाबाद। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मानवता को शर्मसार होते हुए देखा जा सकता है। सरेआम विधवा की एक व्यक्ति बेरहमी से पिटाई कर उसकी इज्जत को तार-तार कर रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है।
महिला, जिसे ममत्व की मूरत कहा जाता है। महिला, जो मां है, बहन है, पत्नी है, बेटी है, इज्जत है, उस की इज्जत पर प्रहार करने वाले समाज के दुश्मन है। महिला की इज्जत को तार-तार करने वाले फोटो, सभ्य समाज के मुंह पर जोरदार तमाचा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। बताया जाता है कि जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वे उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद क्षेत्र के हैं। जिस महिला पर जुल्म ढहाया जा रहा है, उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। बेसहारा विधवा पर जुल्म ढहाने वाला भी कोई और नहीं, वरन उसका जेठ ही बताया जा रहा है। आरोपी का नाम खुशीराम बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के कमेंट आ रहे हैं। इस मामले में फर्रूखाबाद पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
