मानवाधिकार दिवस: श्री राम कॉलेज में हुआ अलग-अलग कायक्रमों का आयोजन

मानवाधिकार दिवस: श्री राम कॉलेज में हुआ अलग-अलग कायक्रमों का आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट तथा श्रीराम कॉलेज आफ लॉ द्वारा मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में अलग-अलग कायक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, संस्थान के एच. आर मैनेजर डॉ पंकज शर्मा,डीन सी.आर.सी अजय चौहान पत्रकारित एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ‘भारत में मानवाधिकारों की उपयोगिता‘ विषय पर एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप डॉ0 पूनम शर्मा, (प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का संचालन करते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता कहकशा मिर्ज़ा ने मानव अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऑल ह्यूमन-ऑल इक्वल, हमारे पास घर है, सिर पर छत है, भोजन है और हम सुरक्षित रूप से स्कूल, कॉलेज आने में सक्षम हैं। ये बुनियादी मानवाधिकार हैं और हर प्राणी इसका हक़दार है। कार्यक्रम में मानवाधिकार विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए, एमएजेएमसी के प्रतिभागी छात्र नारायण शर्मा ने अपने भाषण में मानवाधिकारो के साथ-साथ कैसे मानवाधिकारो का हनन हो रहा है पर भी चर्चा की वहीं सभी प्रतिभागीयों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी, वही मानवाधिकार से जुड़े आजाद देश के आजाद नागरिकों के आधिकारीरो पर भी चर्चा की। एक आम व्यक्ति के क्या मूलभूत मानवाधिकार है और किस तरह अपने अधिकारों के प्रति हर व्यक्ति जागरूक होना चाहिए। प्रतिभागीयों का आंकलन उनकी विषय वस्तु, प्रस्तुतिकरण एवं आत्मविश्वास, के आधार पर निर्णायक मंडल में उपस्थित मयंक वर्मा प्रवक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं हंसिका जैन प्रवक्ता एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्रो में प्रथम स्थान एमएजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र नारायण शर्मा, द्वितीय स्थान बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा युविका गर्ग व तृतीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा राधिका कश्यप ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के एच. आर मैनेजर डॉ पंकज शर्मा ने छात्रो को संबोधित करते हुए मानवाधिकार दिवस एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने छात्रो को मानव अधिकार व मौलिक अधिकारो में अंतर बताते हुए कहा की कभी भी हमे मानवता नही भूलनी चाहिए क्योंकि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की प्रवक्ता कहकशा मिर्जा, शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

वही श्रीराम कॉलेज आफ लॉ में कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि मानवाधिकार का अर्थ मनुष्य को वे सभी अधिकार देना है जो व्यक्ति के जीवन स्वतंत्रता व प्रतिष्ठा से जुड़े हैं। मानवाधिकारों की प्रथम वैश्विक घोषणा तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख उपलब्धियों में से एक मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की 10 दिसम्बर 1948 को महासभा द्वारा अंगीकरण व उदघोषणा का सम्मान करने के लिए तिथि का चयन किया गया। इसके बाद विधि विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। सर्वप्रथम छात्रा मुस्कान वशिष्ठ ने कहा कि मानवाधिकार का अर्थ विश्व में रहने वाले प्रत्येक मानव को प्राप्त कुछ विशेष अधिकारों से है जो विश्व को एक सूत्र में बांधते हैं। छात्रा ईशा ने कहा मानवाधिकार का अर्थ मनुष्य को वे सभी अधिकार देना है जो व्यक्ति के जीवन में स्वतंत्रता से जुडे हैं। मानवाधिकार की अवधारणा समय के साथ लगातार विकसित हो रही है।

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका अभार व्यक्त किया गया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कु0 आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रवक्तागण संजीव कुमार, कु0 आंचल अग्रवाल़, कु0राखी ढ़िलौर, डॉ0 जय कुमार, राममनू प्रताप सिंह, कु0 आकांशा त्यागी, कु0 गोल्डी त्यागी, डॉ हिना गुप्ता, कु0 प्रीति, विनय तिवारी और त्रिलोक चन्द आदि का योगदान रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top