आकर्षण का केंद्र होगी मानव श्रृंखला, बढेगा राष्ट्रभक्ति का जज्बा

हापुड़। शासन की मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा अमृत सरोवरों पर झंडा फहराने के साथ साथ मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव परे बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला लोगों के आकर्षण का केंद्र और राष्ट्र भक्ति बढ़ाने वाली साबित होगी।

मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों ने मानव श्रृंखला की तैयारी को आज अंतिम रूप दे दिया। दो दिन पहले रविवार को छुट्टी होने के बावजूद नोडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों ने अमृत सरोवरों का जायजा लिया ताकि मानव श्रृंखला व झंडा फहराने की तैयारी में कोई कमी न रहने पाए। प्रशासन की ओर से अमृत सरोवरो को आकर्षक बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
धौलाना विकास खंड के नोडल अधिकारी जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी विनायक शर्मा ने पूरी टीम के साथ हसनपुर अमृत सरोवर का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला व झंडा फहराने के लिए अमृत सरोवर तैयार है। ग्रामीणों में भी उत्साह है।
खंड विकास अधिकारी हापुड़ सतेंदर कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर, सिमरोली और लुखराडा में अमृत सरोवरों पर मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मानव श्रृंखला आकर्षक होगी और इसमें ग्रामीणों की सहभागिता भी बढ़ चढ़ कर होगी। निश्चित रूप से राष्ट्रभक्ति की भावना भी लोगों में बढ़ेगी।
गढ़ मुक्तेश्वर व सिंभावली विकास खंड में भी अमृत सरोवरों पर इसी तरह की मानव श्रृंखला की तैयारी है।
गढ़ के नोडल अफसर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि खिलवाई में इसके लिए बेहद खूबसूरत अमृत सरोवर तैयार हो चुका है। मानव श्रृंखला की तैयारी भी की जा चुकी है। अभी से उसे देखने के लिए आस पास के गांवों के लोग आने लगे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी की कोशिश है कि कोई कमी न रहने पाए। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो लोगों में राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम, वन्धुता और अखंडता की भावना प्रबल हो।