पत्नी और मासूम को बंधक बनाकर कारोबारी के घर भारी भरकम लूट

गाजियाबाद। दिनदहाड़े घर के भीतर घुसे 4 बदमाशों ने गृह मालकिन और उसकी मासूम बेटी को बंधक बनाते हुए घर के भीतर रखी तकरीबन चार लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए की कीमत के जेवरात लूट लिए और आराम के साथ फरार हो गए। किसी तरह से बंधन मुक्त हुई कारोबारी की पत्नी ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। दिनदहाड़े लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की और पुलिस की टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश में लगा दी।
मंगलवार को गाजियाबाद महानगर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले निखिल भाटी रोजाना की तरह अपने काम धंधे पर चले गए थे। इसी बीच दोपहर बाद मौका तलाशकर चार बदमाश निखिल भाटी के घर में घुस गए और वहां पर उनकी पत्नी और मासूम बेटी को हथियारों के बल पर बंधक बना दिया। हाथ पैर बांधने के बाद बदमाशों ने दोनों के मुंह पर टेप लगाई और उन्हें कमरे के भीतर बंद कर दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने कारोबारी के घर को पूरे इत्मीनान के साथ खंगाला और अलमारियों में रखे मिले तकरीबन 400000 रूपयों के अलावा लाखों रुपए की कीमत के जेवरात अपने कब्जे में कर लिए। लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश आराम के साथ दिनदहाड़े घर से निकलकर चले गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से बंधन मुक्त हुई कारोबारी की पत्नी ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मां बेटी को बंधन मुक्त करते हुए कारोबारी निखिल भाटी एवं पुलिस को मामले की जानकारी दी। महानगर के भीतर दिनदहाड़े लूट की वारदात हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना सिहानी गेट प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच एसएसपी पवन कुमार भी पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और पीड़ित कारोबारी की पत्नी से बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बदमाशों की ओर से जेवरात कितने लूटे गए हैं इसकी परिवार वाले सूची बना रहे हैं। एसएसपी ने पुलिस की कई टीमें गठित कर उन्हें बदमाशों की तलाश में लगा दिया है। महानगर की घनी आबादी के बीच स्थित कॉलोनी के मकान में लूट की बड़ी वारदात हो जाने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है।