केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से मची अफरातफरी
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कस्बा मवाना में बुधवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई।
फैक्टरी में फंसे करीब 18 मजदूरों को वक्त रहे बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिये आस पास के जिलों से दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी जिन्हें केमिकल में लगी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा मवाना में स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री में आज दोपहर उस समय आग लग गई जब अन्दर डेढ़ दर्जन मजदूर अंदर काम कर रहे थे। कैमिकल से भरे बैरलों के आग पकड़ने की वजह से विस्फोट के साथ कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके साथ ही दूर दूर तक धुआं ही धुआं फैल गया।
एहतियात के तौर पर आस पास के इलाके को फौरन ही खाली करवा लिया गया। मुख्य दमकल अधिकारी का कहना है प्रथम दृष्टया आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। जिसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। आग बुझाने के प्रयास जारी थे।