UP के बाराबंकी में मिला विशाल मगरमच्छ
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के देवां कोतवाली क्षेत्र में एक विशालकाय मगरमच्छ मिलने से दहशत फैल गयी।
वन विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि देवां कोतवाली में माती गांव के पास बुधवार शाम तालाब के किनारे झाड़ियों में कुछ चरवाहों ने एक मगरमच्छ देखा और इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और दो घंटे मशक्कत के बाद छह फिट लंबे मगरमच्छ को विशेष तकनीक से एक सीढ़ी से बांधा। मगरमच्छ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए वनकर्मी इसी तकनीक का प्रयोग करते हुये मगरमच्छ को घाघरा नदी में ले जाकर छोड़ दिया।
वन अधिकारियों ने बताया कि बारिश के समय जब मगरमच्छ छोटा रहा होगा, तभी यह इंदिरा कैनाल के जरिये इस इलाके में आ गया होगा। इलाके में तालाबों की संख्या अधिक है, लिहाजा मगरमच्छ को जिंदा रहने के लिए पर्याप्त भोजन और पानी मिल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव की दो बकरियां गायब हो रही थी। अंदेशा है कि मगरमच्छ ने उनको अपना निवाला बनाया होगा।