जिलाधिकारी ने कसे अधिकारियों के पेंच- बोले कैंप में ना हो हीलाहवाली
हापुड। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लाकों पर आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य कैंपों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर संबंधित विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी जनता को देना सुनिश्चित की जाएगी।
मंगलवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा व संबंधित अधिकारियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी ब्लॉकों पर स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने एवम सभी विभागों के समन्वय से स्वास्थ्य कैंप को सफल बनाने हेतु बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा दिव्यांगजन कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ्टी, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग और आयुष्मान भारत की सहभागिता होगी। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। मेले में लोगों के आधार कार्ड बनाने की भी व्यवस्था होगी। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे एवं संबंधित विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त नेत्र, बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किये जाएंगे। डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर के माध्यम से ईट राइट मूवमेंट के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं मोबाइल वैन के माध्यम से फूड टेस्टिंग के संबंध में जागरूक किया जाएगा। युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेल गतिविधियों का संचालन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर लोगों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, योग, औषधियां, पौधे आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोगों को घरेलू पद्धति से उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को मेले के आयोजन एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जागरूक किया जाएगा, जिससे मेले में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सकें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाकर पोषण अभियान, टेक होम राशन, कुपोषण आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी, एवं गोद भराई जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाएं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा कार्यक्रम स्थल पर पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी।
विकलांग कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण हेतु स्टॉल लगाया जाएगा साथ ही पात्र लोगों को आवश्यक उपकरण वितरित किए जाएंगे। आयुष्मान भारत-साचीज द्वारा स्टाल लगाकर गोल्डन कार्ड बनवाए जाएंगे तथा प्रदेश सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत आज भी मास्क लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 की चौथी लहर को देखते हुये वेंटिलेटर, आक्सीजन व सभी स्वास्थ्य उपकरण तैयार रखे। कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाया जाये साथ ही हाईपो क्लोराइड का इस्तेमाल हो।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को टीका कराने हेतु यह आदेश सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों को जारी करे कि जिन स्कूलो में शत् प्रतिशत टीकाकरण होगा वही स्कूल खुलेंगे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।