शॉर्ट सर्किट से धधक उठे मकान और दुकान- हो गया इतने लाख का नुकसान

शॉर्ट सर्किट से धधक उठे मकान और दुकान- हो गया इतने लाख का नुकसान

बिजनौर। नहटौर के एक मकान में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उसकी चपेट में आकर घर के बाहर बनी दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान और दुकान को धूं-धूं करके जलते देखकर आसपास के लोगों में अपने मकान और दुकान के चपेट में आने की दहशत खड़ी हो गई। सूचना मिलने के बाद एएसपी पूर्वी और सीओ अपने साथ फायर ब्रिगेड को लेकर मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया।

रविवार को जनपद बिजनौर के नहटौर नगर के मोहल्ला शेखान स्थित मकान के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय मकान का मालिक शमशाद अहमद अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। तड़के तकरीबन 4.00 बजे हुए हादसे में जब परिवार के लोगों को आग से उत्पन्न हुए धुंए से घुटन महसूस होने लगी तो उन्होंने उठकर देखा तो दूसरे कमरे में आग लगी हुई थी।

दुकान के आगे शमशाद की जूते की दुकान तक आग जब पहुंच गई तो हडबडाये परिवार ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसी बीच घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई।

सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। नगरपालिका का टैंकर आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सका। बाद में फायर कर्मियों ने पालिका के टैंकर की मदद से दुकान और मकान में लगी आग के ऊपर काबू पाया।

आग की चपेट में आकर दुकान और मकान के भीतर लाखों रुपए के सामान के राख हो जाने की बात कही जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top