बिना किसी मान्यता के बीमारियों की जांच और इलाज कर रहा अस्पताल सील
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य महकमे की मौजूदगी के बावजूद लोग जिले में फर्जीवाडे के जरिये बड़े-बड़े गोरखधंधे करने में कामयाब हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के अंतर्गत बिना कागजातों के मनुष्य के शरीर में मौजूद बीमारियों की जांच पड़ताल और इलाज कर रहे पैथोलॉजी एवं अस्पताल को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से झोलाछाप चिकित्सकों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत एक पैथोलॉजी एवं अस्पताल को छापामार कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि कस्बे में चल रहे पैथोलॉजी एवं अस्पताल को फर्जी कागजों के आधार पर संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई से इलाके के झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है और अनेक लोग अपने अस्पताल बंद कर भूमिगत हो गए हैं
उधर नागरिकों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की मदद से शहर से लेकर गांव तक फर्जी अस्पताल एवं पैथोलॉजी के कारोबार संचालित किए जा रहे हैं। शहरी एवं कस्बाई क्षेत्रों में जहां चिकित्सकों एवं अन्य कारोबार से जुडे लोगों का सिंडिकेट आपस में मिलीभगत कर बड़े-बड़े अस्पतालों का निर्माण कर इलाज के नाम पर लोगों को आर्थिक चोट पहुंचाने में सक्रिय हो जाते हैं। वही छोटे कस्बों एवं गांवों में झोलाछाप चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग की मदद से लोगों के इलाज में जुट जाते हैं। कस्बे के जिस पैथोलॉजी एवं अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज छापामार कार्यवाही की गई है वह कोई रातों रात खड़े नहीं हुए थे बल्कि पिछले काफी समय से कस्बे में अपना कारोबार कर रहे थे।