पूर्व मंत्री का हॉस्पिटल सील- पुलिस के साये तले हुई कार्यवाही
मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के ऊपर छाए संकट के बादल अभी छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से कसे जा रहे शिकंजे के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री के हापुड़ रोड स्थित अस्पताल पर सील लगा दी है। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए प्रबंधन से कहा है।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से मीट की फैक्ट्री है, जिसके ऊपर कुछ समय पूर्व प्रशासन की ओर से सील लगा दी गई थी। इसके बावजूद भी फैक्ट्री के भीतर अवैध रूप से मीट को पैक और प्रोसेसिंग करके बाहर भेजे जाने का सिलसिला बादस्तूर चलता रहा। सूचना पर पुलिस की ओर से छापामार कार्यवाही की गई थी। छानबीन के दौरान फैक्ट्री के भीतर अनेक कमियां मिलने के बाद पुलिस की ओर से पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी तथा उनकी पत्नी एवं दो बेटों समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस और प्रशासन की ओर से जब जांच को आगे बढ़ाया गया तो पता चला कि हापुड रोड पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का एक अस्पताल भी है, जो मानकों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज पुलिस फोर्स को साथ लेकर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अस्पताल पर पहुंची और वहां पर सील लगाने की कार्यवाही की।
डिप्टी सीएमओ डॉ जावेद हुसैन ने बताया है कि अस्पताल प्रबंधन को हॉस्पिटल से जुड़े दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। यदि अस्पताल में कार्यरत दिखाए गए चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कागजात नहीं दिखाए जाते हैं तो इस मामले में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।