राजधानी में भीषण हादसा-आमने सामने टकराए दो ट्रक- एक की मौत

राजधानी में भीषण हादसा-आमने सामने टकराए दो ट्रक- एक की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ‌। राजधानी में हुए भीषण हादसे में आमने-सामने की टक्कर में दो ट्रकों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए हैं। घंटों की मशक्कत के बाद ट्रकों के चालकों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में एक चालक की मौत हो गई है जबकि अन्य को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌

रविवार को राजधानी के मोहनलालगंज में बने मार्ग पर दो ट्रक आमने-सामने आ गए। दोनों के टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए। भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ लग गई। बीच सड़क दुर्घटना होने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके चलते ट्रकों के केबिन में फंसे चालक एवं कंडक्टर तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाहर बाहर निकाले गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य में लग गई। दो क्रेन तथा दो जेसीबी की मदद से पुलिस ने ट्रकों के केबिन के भीतर फंसे चालक एवं कंडक्टर बाहर निकाले गए । 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों में बुरी तरह फंसे चालकों को बाहर निकाला जा सका।

हादसे में घायल हुए चालकों व परिचालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक ट्रक चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल इलाज के लिए ड्रामा सेंटर भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा घना कोहरा होने की वजह से हुआ है। पुलिस का अंदेशा है की दुर्घटना के वक्त दोनों ट्रकों की स्पीड ज्यादा रही होगी। दोनों ट्रकों की हालत को देखकर लग रहा है कि दोनों तेज स्पीड होने की वजह से आपस में टकराए हैं।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top