रेस्टोरेंट में चल रही थी हुक्का पार्टी, छापामार कार्रवाई में 7 दबोचे

लखनऊ। तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी के होटल एवं रेस्टोरेंटों के भीतर हुक्का परोसना बंद नहीं हो पाया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बबल रेस्टोरेंट में छापामार कार्यवाही करते हुए हुक्का पार्टी में हुक्का गुडगुडाने के लिए पहुंचे 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को रेस्टोरेंट के भीतर देखते ही हुक्का पार्टी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आराम के साथ सोफे पर हुक्का पी रहे युवक पुलिस से बचने को इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी के बाद 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। रेस्टोरेंट से हुक्का, दो स्कूटी समेत 5 बाइक और हजारों रुपए की नकदी के अलावा 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
रविवार को राजधानी पुलिस ने जानकीपुरम के तिवारीगंज नई बस्ती स्थित बबल रेस्टोरेंट में मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर की अगुवाई में पहुंची टीम ने रेस्टोरेंट की घेराबंदी करते हुए सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही रेस्टोरेंट के भीतर अफरा-तफरी मच गई। आराम के साथ सोफे पर पांव पसारते हुए बैठकर हुक्का पी रहे युवक पुलिस से बचने को इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए फतेहपुर संसारपुर कारमाई निवासी नवनीत यादव, कमला नगर के विनय यादव, शिवम गुप्ता, अलीगंज निवासी अंशु तथा नियाज अहमद, अरुण रावत एवं रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सातों को पकड़कर थाने ले गई है। इसके बाद पकड़े गए युवकों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया और मुचलका भरवाकर युवक उनके सुपुर्द कर दिए गए। इंस्पेक्टर ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के कारण राजधानी में रेस्टोरेंट के भीतर हुक्का पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद कुछ होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को हुक्का परोस रहे हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही चलती रहेगी। पुलिस द्वारा दो स्कूटी समेत पांच बाइक सीज कर दी गई है।