ऑनर किलिंग-फरार हुई यूपी को घर लौटते ही लगाया ठिकाने- 2 अरेस्ट

ऑनर किलिंग-फरार हुई यूपी को घर लौटते ही लगाया ठिकाने- 2 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ शादी करने के लिए फरार हुई युवती की घर लौटने के बाद हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए परिवार के लोगों ने युवती की हत्या कर उसके शव को जला दिया और अपने खेत में ही दबा दिया। मामले का पता चलने पर दौड़ी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्यारोपी युवती की मां तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खेत के भीतर से बरामद हुए युवती के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

दरअसल जनपद के भौंराकलां थाना क्षेत्र के कस्बा सिसौली निवासी ओमपाल की पुत्री कोमल का प्रेम प्रसंग इलाके के ही गांव सावटू के रहने वाले देवेंद्र के पुत्र शगुन के साथ चल रहा था। दोनों के परिवारजनों को जब इस प्रेम प्रसंग का पता चला तो वह इस रिश्ते से खुश नहीं हुए और शादी को लेकर अपनी रजामंदी नहीं दी। परिजनों की ओर से नहीं मिल रही अनुमति से हलकान हुए युवक और युवती 25 दिन पहले शादी करने के लिए घर से फरार हो गए थे। युवती के फरार होने के बाद उसके चाचा ने पिछले महीने की 17 जनवरी को थाने पहुंचकर अपनी भतीजी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए शगुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही थी। इसी बीच पता चला कि 9 फरवरी को पता चला कि प्रेमी संग फरार हुई युवती अपने घर वापस लौट आई है। जिसके बाद परिवारजनों ने उसकी हत्या कर शव को अपने खेत में जलाकर गड्ढे में दबा दिया तथा ऊपर से खेत में पानी छोड़ दिया। मामला उजागर होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी युवती की मां गीता तथा हत्या की इस वारदात में साथ देने वाले एक अन्य आरोपी देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिसमें युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने के लिए डालकर ले जाया गया था। पुलिस ने खेत के भीतर से मिले अवशेष अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top