हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम ने शिवचौक पर लगाया सांकेतिक जाम, जमकर हंगामा

हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम ने शिवचौक पर लगाया सांकेतिक जाम, जमकर हंगामा

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड़ पर लगभग एक माह पूर्व बस एक्सीडेंट में स्कूली छात्रों की मृत्यु को देखते हुए उनके परिवारजनों को मुआवजा एवं ट्रैवल्स को लेकर सभी बच्चों की सुरक्षा व दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज फिर जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में शिव चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। काफी देर तक जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो शिव चौक पर ही सांकेतिक जाम लगाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व समाजसेवी टीम ने अपनी पूरी टीम के साथ शिव चौक पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया था, जिसमें प्रशासन ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन 2 सप्ताह के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और इसी तरह एक सप्ताह और बीत गया, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। त्योहारों के मद्देनजर हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम ने अभी तक अपनी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया था, लेकिन आज फिर धरना देने को बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासंघ एवं समाजसेवी टीम ने पहले ही कह दिया था कि अगर बच्चों के परिवारजनों को मुआवजा और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तो हिन्दू महासंघ एवं समाजसेवी टीम शिव चौक पर धरना देगी, इस कारण आज धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसलिए आज हिन्दू महासंघ एवं समाजसेवी पूरी टीम के द्वारा न्याय के लिए मुजफ्फरनगर के ह्रदयस्थली शिवचौक पर फिर से धरना दिया है। आम जनमानस भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ।

इस अवसर पर सभासद पूनम शर्मा के नेतृत्व में महिला टीम ने भी अपना समर्थन दिया। इस दौरान काफी देर तक कोई अधिकारी नहीं आया, शिव चौक पर सांकेतिक जाम लगाया गया, तभी शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव शर्मा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और जाम लगा रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने की जिद पर अडे रहे, जिसके बाद तहसीलदार सदर अभिषेक शाही वहां पहुंचे और धरने पर ही बैठकर एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यदि एक सप्ताह में सभी समस्याओं का समाधान ना हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरने में सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, विक्की चावला, अशोक गुप्ता, राजकुमार गोयल, नवीन कश्यप, सतेंद्र एडवोकेट, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की सदस्य कनीज फातिमा जैदी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, पूनम शर्मा सभासद, गीता ठाकुर, विक्की चावला, श्रीमती आदेश शर्मा, सुनीता गोयल, पूजा द्विवेदी, डा. रणबीर सिंह कश्यप, दिशांत कश्यप, पंडित रामानुज दूबे, भारतवीर प्रधान, सचिन शर्मा, तेजपाल राणा, भूपेन शर्मा, विशाल वर्मा, नदीम अंसारी, मुन्नू कश्यप, लक्की चौधरी, चंद्रबल आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top