हाईवे भी नहीं सुरक्षित-पेट्रोल पंपकर्मी को मारी गोली-11 लाख की लूट

हाईवे भी नहीं सुरक्षित-पेट्रोल पंपकर्मी को मारी गोली-11 लाख की लूट

आगरा। हाईवे का सफर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है। बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मचारियों को हाईवे पर बदमाशों ने आतंकित करते हुए दिनदहाड़े लाखों रुपए की नगदी से भरा बैग लूट लिया और फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। रास्ते में एक अन्य राहगीर से भी लुटेरे बदमाशों ने बाइक लूट ली। बदमाशों की फायरिंग में एक पेट्रोल पंप कर्मी घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के लिए इधर-उधर दौड़ाया।

मंगलवार को 4 दिन के बाद खुले बैंक में सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी तकरीबन 11.00 बजे बैग में रुपए लेकर उन्हें जमा कराने के लिए जा रहे थे। रुपए जमा कराने के लिए जा रहे बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी मनोज और शेषवीर को पेट्रोल पंप से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर आगरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता अंडरपास के नजदीक मिले बाइक सवार तीन बदमाशों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनसे 1100000 रुपए की नगदी से भरा बैग छीन लिया। मदद के लिये शोर मचाने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया और बदमाश वहां से भाग निकले। लूटपाट की जानकारी कर्मचारियों ने तुरंत ही पुलिस को दी। एसएससी मुनिराज ने बताया है कि बदमाश लूट के बाद रुनकता कस्बे के अंदर घुस गए। लूटपाट का शिकार हुए एक पेट्रोल पंप कर्मी ने उनका पीछा किया तो कस्बे के बाजार में बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने एक अन्य व्यक्ति से उसकी बाइक लूट ली और उसके ऊपर बैठकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी मुनिराज के दिशा निर्देशन में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चालू कर दिया गया है। एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि लूट की सूचना मिलने के बाद महानगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बदमाशों की लोकेशन फिलहाल मथुरा में मिल रही है। वहां पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।





Next Story
epmty
epmty
Top