गिरफ्तारी से बचने को संत का हाई वोल्टेज ड्रामा-पुलिस ने किया अरेस्ट
मथुरा। पड़ोस में रहने वाली महिला की ओर से दर्ज कराए गए मारपीट और छेड़छाड़ के मुकदमे के बाद संत को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए संत ने गिरफ्तारी से बचने का प्रयास किया। अपने आपको घर में बंद करते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने वाले संत को पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। संत ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताते हुए सरकार के ऊपर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है।
बुधवार को सीओ सदर राममोहन शर्मा वृंदावन की आनंद वाटिका कॉलोनी में रहने वाले संत देव मुरारी बापू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही देव मुरारी बापू संत ने खुद को घर के भीतर बंद कर लिया और पुलिस पर संतो को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाने लगे। इस दौरान संत ने अपना हाथ एवं गला काटकर पुलिस को आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी। तकरीबन 1 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद किसी तरह पुलिस संत देव मुरारी बापू को गिरफ्तार करने में कामयाब हो सकी। दरअसल देव मुरारी बापू के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को वृंदावन कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें महिला ने देव मुरारी बापू समेत तीन नामजद लोगों के ऊपर मारपीट और छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर धाराओं में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर देव मुरारी बापू ने महिला के आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस के ऊपर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि देव मुरारी बापू ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मुक्ति को लेकर आगामी 6 दिसंबर को वृंदावन से शाही ईदगाह तक पदयात्रा निकालते हुए कार सेवा करने का ऐलान किया था। देव मुरारी बापू का आरोप है कि पुलिस उन्हें पद यात्रा निकालकर कार सेवा करने से रोकने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रच रही है। देव मुरारी बापू ने श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास नाम से एक संगठन भी बनाया था। इसी संगठन के बैनर तले देव मुरारी बापू ने आगामी 6 दिसंबर को कार सेवा करने का ऐलान किया था।