तेज रफ्तार ने ले ली MBBS छात्रों की जान-डिवाइडर से टकराई कार
मेरठ। विश्वविद्यालय रोड पर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप की दीवार से जा टकराई और पलट गई। कार में सवार एमबीबीएस के 2 छात्रों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए दो अन्य छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को सहारनपुर निवासी 25 वर्षीय दिव्यांश और प्रयागराज निवासी 26 वर्षीय दीक्षांत हौंडा सिटी कार में सवार होकर जा रहे थे। कार के भीतर दिव्यांश और दीक्षांत के अलावा दो अन्य दोस्त भी बैठे हुए थे। जैसे ही सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही होंडा सिटी कार कमिश्नर आवास चौराहे से निकलकर विश्वविद्यालय रोड पर साकेत पेट्रोल पंप पर पहुंची, उसी समय कार का नियंत्रण बिगड़ गया। परिणाम स्वरूप कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेट्रोल पंप की मजबूत दीवार से जाकर टकरा गई और पलटा खा गई। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त कार की रफ्तार तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। कार के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी एवं आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर डायल 112 एवं सिविल लाइन इंस्पेक्टर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल हुए छात्रों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एमबीबीएस के छात्र दिव्यांश एवं दीक्षांत को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दिव्यांश के पिता डॉ रामानंद जिला अस्पताल सहारनपुर में आंखों के सर्जन है। दिव्यांश उनका बड़ा बेटा था। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।