तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को रौंदा, एक छात्रा की मौत, दो गंभीर

सोनीपत। गांव से चलकर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही छात्राओं को रास्ते में तेज रफ्तार सुजुकी कार ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुई दो अन्य छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में एक छात्रा बाल-बाल बच गई है। एक छात्रा को गंभीर हालत के चलते पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है।
सोमवार की सवेरे सोनीपत के खरखोदा में तुर्कपुर निवासी चार छात्राएं अपने घर से निकलकर मंडोरी स्थित स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही थी। रास्ते में पडने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे पानी भरा हुआ था। पानी से बचकर निकलने के लिए छात्राएं केएमपी एक्सप्रेसवे को ऊपर से चढ़कर पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही सुजुकी कार ने सड़क पार कर रही चारों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीन छात्राएं कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक छात्रा बाल-बाल बच गई। हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने ट्रैफिक को रुकवाते हुए सड़क पर पड़ी छात्राओं को उठाया। जिनमें से कक्षा आठ की छात्रा मानसी की मौत हो चुकी थी। जबकि दो सगी बहनें शिक्षा एवं दीक्षा गंभीर रूप से घायल थी। इस दौरान इन छात्राओं की छोटी बहन जख्मी होने से बाल-बाल बच गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुई छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।