पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत पर हाईकोर्ट ने एसपी से मांगा जवाब

पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत पर हाईकोर्ट ने एसपी से मांगा जवाब
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने थाना कोतवाली कासंगम में हुई 22 वर्षीय युवक की मृत्यु पर कासगंज पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है। पिता ने याचिका दायर कर पुलिस से लेकर सीबीआई को जांच सौंपने की मांग करने के साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने कासंगज के पुलिस अधीक्षक पिता की याचिका दायर करने के बाद आदेश दिया है। याचिका में कहा गया है कि अल्ताफ की थाना कोतवाली कासंगज में पुलिस कस्टडी में 9 नंवबर को मृत्यु हो गई थी। आगे कहा गया है कि अल्ताफ को पुलिस थाने पूछताछ के लिये लाई थी लेकिन बाद में वह थाने पर मृत पाया गया था। इसमें उन्होंने कहा कि इस पूरी वारदात की जांच पुलिस से लेकर सीबाआई को सौंप दी जाये, जिससे उसे इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के अतिरिक्त अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाये, जिनका इस वारदात में सहयोग रहा है। याची पिता ने कहा कि उसे और उसके परिवार के लोगों को याचिका के लंबित रहने के दौरान सुरक्षा दिलाई जाये। इसके अलावा याची पिता ने एक करोड़ रूपये के मुआवजे की भी मांग की है। याचिका पर अगली सुनवाई 10 जनवरी 2022 को होगी।



Next Story
epmty
epmty
Top