हाय राम-कोरोना वैक्सीन और टेस्ट किट भी नकली, करोडों का माल बरामद
वाराणसी। देश को घुन की तरह खाते हुए अपनी आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे नक्काली ने कोरोना से निजात दिलाने वाली वैक्सीन और कोरोना की जांच करने वाली किट को भी नकली बनाये बगैर नहीं छोड़ा है। तकरीबन 4 करोड रुपए के माल के साथ एसटीएफ द्वारा 5 समाज विरोधियों को गिरफ्तार कर जीवन से खिलवाड़ करने वाले इस मामले का खुलासा किया है।
एसटीएफ वाराणसी ने मंगलवार की रात लंका इलाके में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नकली कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड, जेड वाई कोविड-19 वैक्सीन तथा कोरोना टेस्ट किट बरामद की है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बुधवार को बताया है कि टीम द्वारा तकरीबन 4 करोड रुपए के माल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा नई दिल्ली निवासी लक्ष्य जावा की एक कंपनी के माध्यम से यह वैक्सीन एवं कोरोना जांच किट उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती थी। एसटीएफ की टीम ने लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में छापामार कार्यवाही करते हुए सिद्धगिरीबाग के धनश्री कांप्लेक्स निवासी राकेश थवानी, पठानी टोला निवासी संदीप शर्मा, नई दिल्ली के मालवीय नगर निवासी लक्ष्य जावा, बलिया के रसडा निवासी शमशेर तथा लहरतारा के बोलिया निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि छापामार कार्यवाही एटीएफ टीम ने नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किये है। पूछताछ किये जाने पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था। नई दिल्ली के लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था, जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था।