हाय राम बाबा के बुलडोजर का इतना खौफ- लगाई मकान तोड़ने की गुहार

हाय राम बाबा के बुलडोजर का इतना खौफ- लगाई मकान तोड़ने की गुहार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर दोबारा से काबिज होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ चोर उचक्के एवं बदमाशों के अलावा सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए हुए बैठे लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ग्राम समाज की भूमि को कब्जा कर उसके ऊपर मकान बनाने वाले ग्रामीण ने एसडीएम को अर्जी देकर मकान को ध्वस्त करने की मांग उठाई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में सत्ता की बागडोर दोबारा से संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश भर में शहरों एवं कस्बों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। महाबली यानी बुलडोजर की सहायता से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन सड़कों एवं सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाने में लगा हुआ है। हालांकि कुछ एक शहरों एवं कस्बों में पुलिस और प्रशासन की ढिलाई की वजह से अभी भी अनेक लोग सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठे हैं। लेकिन बाबा के बुलडोजर का खौफ भी लोगों के खूब सिर चढ़कर बोल रहा है। रामपुर जनपद की शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव मित्रपुर निवासी एहसान खान एसडीएम को अर्जी देकर बताया है कि गांव में ग्राम समाज की जमीन पर उसका पुश्तैनी घर बना हुआ है। इतना ही नहीं गांव के तकरीबन 90 अन्य लोगों ने भी ग्राम समाज के तालाब की जमीन पर कब्जा करते हुए पक्के मकान बना रखे हैं। एहसान खान ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा है कि सबसे पहले उसके मकान को जमींदोज करते हुए बाद में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले अन्य लोगों के मकान भी गिराए जाएं। जिससे कि गांव के गंदे पानी के तालाब में पहुंचने का बंदोबस्त किसी तरह से हो सके

मीडिया से बातचीत करते हुए एहसान खां ने बताया है कि जिस मकान में वह रह रहा है वह उसके दादा परदादा ने बनवाया था। लेकिन जब कागजातों में छानबीन की गई तो उसका मकान गांव के तालाब की जमीन पर बना हुआ साबित हो रहा है। इसलिए उसके मकान को सरकार द्वारा गिराया जाना चाहिए।

एहसान खान द्वारा एसडीएम को अपने मकान को गिराने की गुजारिश करने की जानकारी मिलते ही गांव के अन्य लोग अब उसके विरोध में उतर गए हैं। लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन की ओर से एहसान खान के मकान को गिराया जाता है तो निश्चित रूप से उनके मकान भी गिराए जाएंगे। क्योंकि उन्होंने भी तालाब की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।एहसान खान की गुहार के बाद एसडीएम अशोक चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचकर पैमाइश कराई तो गांव में आधा से ज्यादा मकान गांव समाज की जमीन पर बने हुए मिले। एसडीएम ने कहा है कि सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top