इधर बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार उधर विरोध शुरू-फूंका पुतला

इधर बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार उधर विरोध शुरू-फूंका पुतला

बागपत। 18 वीं विधानसभा के लिए उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम और द्वितीय चरण के 105 उम्मीदवारों की भाजपा की ओर से आज सूची जारी करते ही उम्मीदवारों का विरोध भी शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में जैसे ही बागपत सीट से योगेश धामा को टिकट देने का ऐलान किया गया, वैसे ही इलाके में बीजेपी उम्मीदवार का विरोध शुरू हो गया। मतदाताओं की ओर से बीजेपी उम्मीदवार का पुतला फूंकते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के लिए पहले एवं तृतीय चरण के चुनाव हेतु अपने मतदाताओं की पहली सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई सूची के मुताबिक बागपत विधानसभा सीट से योगेश धामा को बीजेपी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ग्रामीण बीजेपी के मौजूदा विधायक योगेश धामा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। पुतला फूंककर विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में ग्रामीण खुलकर सामने आते हुए बीजेपी विधायक का विरोध करते हुए गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में योगेश धामा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। नारेबाजी कर रहे लोग उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए कोई उन्हें खनन माफिया तो कोई शराब माफिया तो कोई कुछ अन्य बता रहा है। लोग वायरल वीडियो में योगेश धामा का टिकट बदले जाने की मांग कर रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top