यहां पुष्पा का नहीं कानून का चलता है राज खैर की लकड़ी के साथ 2 अरेस्ट

यहां पुष्पा का नहीं कानून का चलता है राज खैर की लकड़ी के साथ 2 अरेस्ट

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान गैर कानूनी काम करने वालों के लिए जेल पहुंचाने का साधन बन रहा है। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए शिवालिक पहाड़ियों से काटकर लाई जा रही 11 टन प्रतिबंधित खैर की लकड़ियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।बरामद हुई लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से भी ऊपर होना बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद भर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। वन तस्कर शिवालिक पहाड़ियों के जंगल से खैर के वृक्ष काटकर ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। लेकिन अपराधियों के खिलाफ कडा रूख अपनाये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इन वन तस्करों को गागलहेड़ी पुलिस के माध्यम से आज दिखाया कि यहां पर पुष्पा का नहीं बल्कि कानून का राज चलता है और यहां पर पुष्पा को झुकना भी पड़ेगा और जेल भी जाना पड़ेगा। जनपद की थाना गागलहेडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो वन तस्करों को 11 टन प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वन माफिया दो तस्करों को गिरफ्तार किए जाने से अन्य तस्करों में हड़कंप मच गया है। बरामद हुई 11 टन प्रतिबंधित खैर की लकड़ी एक ट्रक में लादकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।बरामद हुई लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से भी ऊपर होना बताई जा रही है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों वन तस्करों को जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में गागलहेड़ी थाना पुलिस की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बधाई देने वालों का तांता लग गया है और लोग एसएसपी के काम करने की तारीफ करते हुए क्षेत्र में अच्छा सुरक्षित सुशासन देने के लिए एसएसपी का आभार व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एसएसपी के एक प्रशंसक ने लिखा है कि यहां पर पुष्पा झुकेगा भी और जेल भी जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top