हेल्प डेस्क- महिआएं अब बिना संकोच करा सकेंगी शिकायत दर्ज

हेल्प डेस्क- महिआएं अब बिना संकोच करा सकेंगी शिकायत दर्ज

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के कोतवाली थाने मे शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया।

महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को समाज में सशक्त बनाने को लेकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया है । इसके तहत आज महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ हुआ है । पीड़ित महिलाये अपनी शिकायत अब बिना किसी संकोच के दर्ज करा सकेगी।

मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा कि हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतो को प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा । हेल्प डेस्क पर दो महिलाओ की ड्यूटी लगायी जायेगी । पीड़ितों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हे जलपान भी कराया जायेगा।

पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर मामले में त्वरित कार्रवाई की जायेगी और मिशन के तहत शिक्षण संस्थानों पर जाकर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top