दिल्ली देहरादून हाईवे पर इस दिन से भारी और इस तारीख से हल्के वाहन बंद

दिल्ली देहरादून हाईवे पर इस दिन से भारी और इस तारीख से हल्के वाहन बंद

मुजफ्फरनगर। आज से आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के चलते दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर आगामी 15 जुलाई की आधी रात यानी 16 जुलाई से भारी वाहन तथा 17 जुलाई की मध्यरात्रि के बाद हल्के वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी। जिसकेचलते यात्रियों को अन्य वैकल्पिक स्थानों से होकर वाहनों के माध्यम से जाना पड़ेगा।

आज बृहस्पतिवार से सावन महीने की शुरुआत हो जाने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का भी विधिवत आगाज हो गया है। कोविड-19 काल के दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा के शुरू हो जाने से प्रशासन की चिंताओं में इजाफा होने लगा है। अभी तक बैठकों आदि के माध्यम से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के दावों की सच्चाई अब धरातल पर देखने को मिल रही है। अनेक स्थानों पर कांवड़ यात्रा मार्ग को कांवड़ यात्रा शुरू हो जाने तक सुधारा जा रहा है।

जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली की बात करें तो गांव में भैंसी में पुराने हाईवे पर स्थित गड्ढों को आज ही भरा गया है। कामचलाऊ तौर पर भरे गए यह गड्ढे अब कांवड़ यात्रा तक रोडियां उखड़े बगैर रह पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात रह गई है। इसके अलावा जहां पर गड्ढे भरे गए हैं वहां पर होने वाला जलभराव भी शिवभक्त कांवड़ियों का इम्तिहान लेता है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि गांव भैंसी में पुराने हाईवे पर जलभराव एक ऐसी समस्या है जिसका आज तक स्थाई तौर पर समाधान नहीं हो पाया है। यदि समाधान नहीं किया गया तो निश्चित तौर पर बरसात होते ही कांवड़ियों को गंदे पानी के जलभराव से होकर गुजारना पड़ेगा।

उधर कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर 15 जुलाई की मध्यरात्रि यानी 16 जुलाई से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। इससे अगले दिन 17 जुलाई की मध्यरात्रि के बाद यानी 18 जुलाई से हाईवे पर हल्के वाहनों का पहिया भी थम जाएगा। इसी के मद्देनजर मेरठ में भैसाली बस स्टैंड को सोहराब गेट पर स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही सभी निजी बसों को बाहरी इलाकों में ही रोका जा रहा है।

23 जुलाई की मध्य रात्रि तक ही हाईवे पर एक लेन में दोपहिया वाहन चल सकेंगे इसके बाद इस पर भी रोक लगा दी जाएगी और पूरा हाईवे शिवभक्त कांवडियों के हवाले हो जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top