निकाह के दौरान हुई जमकर मारपीट और पथराव

निकाह के दौरान हुई जमकर मारपीट और पथराव

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोतवाली थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट में एक शादी में निकाह के दौरान एक व्यक्ति द्वारा चुगली करने पर बहुत बड़ा हंगामा हो गया। लड़के के परिजनों और बिचौलिया में किसी चुगली करने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमे दोनो के बीच में खूब जमकर पथराव व मारपीट हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद 8 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के पश्चात पता चला कि बिचौलिया द्वारा लड़की के परिजनों से दूल्हे के बारे में गलत शब्द कहे गए हैं और दूल्हे की बुराई की गई है जिसके कारण शादी टूटने के आसार पैदा हो गए और विवाद हो गया।

थाना कोतवाली क्षेत्र लिसाड़ी गेट पर स्थित समर गार्डन के रहने वाले आस मुहम्मद के पुत्र दानिश का विवाह हाल फिलहाल में ही तय हुआ था। दो दिन पहले आस मुहम्मद को पता चला था की बिचौलिया अनीस द्वारा लड़की के परिजनों से दानिश की बुराइयां की गई है, जिसके कारण विवाह बीच में ही अटक गया। आस मुहम्मद ने अनीस को फोन पर पूछा तो उन दोनो के बीच फोन पर कहा सुनी हो गई।

गुरुवार दोपहर को अनीस अपने साथियों को लेकर आस मुहम्मद के घर पहुंचा और पथराव किया , मारपीट की इस दौरान पास की पुलिस चौकी से पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और 8 आरोपियों को हिरासत में ले लिया ।

पुलिस ने अनीस, शकील, जफर, आस मोहम्मद, दानिश, वसीम, मोहसीन, मोईन के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।

Next Story
epmty
epmty
Top