शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर किया दिल दहलाने वाला कारनामा

शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर किया दिल दहलाने वाला कारनामा

वाराणसी। शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर हैवान बने बाप ने 3 महीने के दूध मुंहे बेटे को जमीन पर पटक पटक कर मार डाला। हैवान बने बाप का कहर यहीं पर ही नहीं थमा बल्कि उसने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने की बजाय आरोपी घर में ही बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुई पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी राजन जायसवाल शराब पीने का आदी है। सोमवार की देर रात वह अपने घर आया और पत्नी प्रीति से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। उसकी पत्नी ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो राजन ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। पत्नी ने भी जब उसकी बातों का जवाब देना शुरू कर दिया तो उसने गुस्से में आकर अपने 3 महीने के बेटे को बिस्तर से उठाकर जमीन पर दे मारा। इसके बाद उसने घर में रखी लोहे की रॉड उठाई और उससे अपनी पत्नी पर हमला बोल दिया। प्रीति की चीख-पुकार को सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और मां बेटे को उठाकर नजदीक के ही निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई। उधर बेहोशी की हालत में प्रीति जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रही है। बेसुध हुई प्रीति को अभी इस बात का पता नहीं है कि उसके कलेजे के टुकड़े की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि राजन की 9 साल की बेटी आरुषि और 5 साल का एक बेटा हर्षित भी है, दोनों घटना के समय अपनी मां के पास नहीं थे। इसलिए दोनों की जान बच गई। बेटे की हत्या और पत्नी की हत्या के प्रयास के बाद राजन मौके से भागने के बजाय अपने घर के भीतर ही बैठा रहा। उसकी हैवानियत को देखते हुए ग्रामीण दहशत के मारे उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top