ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे व वीडियोग्राफी पर सुनवाई पूरी-12 मई को फैसला
वाराणसी। अदालत द्वारा लगातार किया जा रहा ज्ञानवापी मस्जिद के मामले की सुनवाई का काम आज तीसरे दिन खत्म हो गया है। आज जिन दो अहम मामलों पर अदालत की ओर से सुनवाई की गई है उसमें हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद और उसके भीतर स्थित तहखाने की वीडियोग्राफी एवं सर्वे कराने की मांग रखी गई है। जबकि मुस्लिम पक्ष की ओर से एडवोकेट कमिश्नर को बदलने के लिए आवेदन दिया गया है।
बुधवार को वाराणसी की अदालत में लगातार तीसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर चल रही सुनवाई खत्म हो गई है। सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में हुई। अदालत की ओर से दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला अब सुरक्षित रख लिया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे, वीडियोग्राफी एवं एडवोकेट कमिश्नर बदलने की मांग पर अब अदालत की ओर से 12 मई की दोपहर 12.00 बजे अपना फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले वादी पक्ष की ओर से अदालत से एडवोकेट कमिश्नर को मौका मुआयना करने की अपील की गई है।
1 दिन पहले ही यानी 10 मई को अदालत में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक बहस होने का काम चला था। इस दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट कमिश्नर के बदले जाने और ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर अपनी-अपनी दलीलें पेश की।
बुधवार को जिन दो अहम मामलों को लेकर सुनवाई हुई है, उसमें हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद और उसके भीतर स्थित तहखाने की वीडियोग्राफी एवं सर्वे कराने की मांग रखी गई है। जबकि दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की मांग उठाई गई है।