RSS से जुड़े मुस्लिम नेता पर किये हमले से सिर और पेट में लगी चोट
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अर्थात आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा के ऊपर ज्ञानवापी को लेकर दिये बयान की वजह से हमला किया गया है। अफसर बाबा ने ज्ञानवापी को लेकर मीडिया में बयान दिया था। हमले की इस वारदात में आरएसएस से जुड़े मुस्लिम नेता के सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा के ऊपर कुछ हमलावरों की ओर से हमला किया गया है। अफसर बाबा ने पिछले दिनों ही ज्ञानवापी को लेकर मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि वाराणसी भोले बाबा की नगरी है। गजनी, बाबर, मोहम्मद गौरी और औरंगजेब से हम भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है। ज्ञानवापी समेत जहां भी जिसका जो हक है वह उसे मिलना चाहिए।
बृहस्पतिवार को हमले का शिकार होने के बाद अफसर बाबा ने आरोप लगाया है कि मेरे इस बयान से नाराज हुए कट्टरपंथी लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया है। उन्होंने दावा किया है कि हमले की इस वारदात में मेरे सिर और पेट में चोट लगी है। अफसर बाबा पर हमले की सूचना मिलते ही विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो. अजहरूद्दीन सिगरा थाने पहुंच गए। केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने भी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
उधर, संवेदनशील मामला होने के कारण वरुणा जोन के एडीसीपी सहित अन्य अफसर भी सिगरा थाने पहुंच गए।अब इस मामले को लेकर सिगरा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।