रफ्तार का कहर-डबल डेकर बस की ट्रक से भिड़ंत- तीन की मौत, दो दर्जन..

रफ्तार का कहर-डबल डेकर बस की ट्रक से भिड़ंत- तीन की मौत, दो दर्जन..
  • whatsapp
  • Telegram

बहराइच। तेज रफ्तार डबल डेकर बस के विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से हुई भिड़ंत के बाद बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। चावल लदे ट्रक के साथ हुई आमने-सामने की इस टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि तकरीबन 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का जायजा लेते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

सोमवार को गुजरात के राजकोट से चलकर यात्रियों को लेकर बलरामपुर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस सवेरे के समय जब देहात कोतवाली के बहराइच बलरामपुर हाईवे स्थित धरसावा गांव के पास पहुंची तो उसकी चावल लादकर बहराइच आ रहे ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।हादसा होते ही डबल डेकर बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसके भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और डबल डेकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलने में लग गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वह नागरिकों के साथ बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकलने में लग गई। बस के भीतर से निकाले गए देवरिया जनपद के बस ड्राइवर पप्पू, श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के कबीर नगर के रहने वाले महबूब पुत्र रफीउल्लाह तथा गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के धोपतपुर गांव के रहने वाले रामराज पुत्र भोले की मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से श्रावस्ती जनपद के गिलौला सीएचसी पर भेजा गया, जहां से एक घायल बच्चे को बहराइच जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे ड्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने बताया है कि घायलों को नजदीकी सीएचसी पर भेजा गया है। सभी की पहचान के प्रयास चल रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top