हापुड़ ब्लास्ट-एक साथ जली 8 चिताएं तो चौतरफा निकले आंसू

हापुड़ ब्लास्ट-एक साथ जली 8 चिताएं तो चौतरफा निकले आंसू

शाहजहांपुर। हापुड़ जनपद के धौलाना कस्बे में औद्योगिक इलाके में लगी अवैध पटाखा फैक्ट्री में अपनी जान गंवाकर वापस लौटे मजदूरों की जब एक साथ आठ चिताएं जली तो चहूंओर करुण क्रंदन सुनाई दिया। मौके पर जमा हर आंख बुरी तरह से नम थी। अंत्येष्टि के समय भाजपा या अन्य किसी दल के नेता के पीडित गांव वालों के आंसू पौंछने के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों के बीच भारी नाराजगी दिखाई दी। जबकि जिले में भाजपा के कई विधायक, सांसद और तीन तीन मंत्री हैं।

सोमवार को शाहजहांपुर के रहने वाले 10 मजदूरों, जिनकी हापुड़ जनपद के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में लगी अवैध पटाखा फैक्ट्री में असमय ही मौत हो गई थी, जब उनमें से 8 मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के बाद शाहजहांपुर में पहुंचे और आठों मजदूरों की चिताएं अगल बगल में श्मशान घाट पर सजाकर उनकी अंत्येष्टि की गई तो जिसने भी इस मंजर को देखा तो उसकी आंखें चारों तरफ हो रहे परिजनों के करुण क्रंदन को देखकर बुरी तरह से भरभरा आई। सभी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था।

जिले में भारतीय जनता पार्टी के 6 विधायक, सांसद और यहां तक की 3-3 मंत्री अपना वजूद रखते हैं। बावजूद इसके स्थानीय विधायक से लेकर भाजपा या किसी अन्य दल के नेता ने भी गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों का दुख समझने की कोशिश नहीं की। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

उल्लेखनीय है कि जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी 40 मजदूर हापुड़ के धौलाना स्थित पटाखा फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे। शनिवार को फैक्ट्री में हुए विस्फोट की चपेट में आकर यहां के 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 16 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन सभी का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को हापुड में 8 शवों का पोस्टमार्टम कर शवों को उनके परिवार जनों को सौंप दिया गया था। जिनका आज सोमवार को क्रिया कर्म किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top