अजान के जवाब में हनुमान चालीसा- रोज सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ

अजान के जवाब में हनुमान चालीसा- रोज सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ

कानपुर। हनुमान जयंती के मौके पर हिंदूवादी नेताओं ने अजान के विरोध में सड़क पर उतरते हुए चौराहे पर हनुमान जी की प्रतिमा रखी और पूरे विधि विधान के साथ लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने कहा कि अजान के लिए लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए, नहीं तो हम अजान के समय रोजाना इसी तरह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

शनिवार को आद्यौगिक नगरी के वन खंडेश्वर मंदिर चौराहे पर इकट्ठा हुए हिंदूवादी दल के नेताओं के साथ क्षेत्रीय लोग सवेरे के समय घंट,े घड़ियाल, शंख और प्रसाद भोग के साथ इकट्ठा हुए। इस मौके पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत चौराहे पर की गई। सुबह के वक्त हनुमान भक्तों से ऐसा करने के पीछे की जब वजह पूछी गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह सवेरे जब उठते हैं तो उन्हें अजान अपने कानों में सुनाई देती है, लेकिन अब वह अजान नहीं बल्कि हनुमान चालीसा को सुनकर उठना चाहते हैं। पूरी विधि विधान के साथ किए गए हनुमान चालीसा पाठ के दौरान मौजूद लोगों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर मन को शीतल रखने की बात भी कही।

हिंदूवादी नेता दिनेश बाजपेई एवं अभिमन्यु सक्सेना ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ अब हर रोज दिन में दो बार हुआ करेगा। इसकी संख्या धीरे-धीरे पूरे महानगर के सभी चौराहों तक विस्तारित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top