नौकरानी के बांधे हाथ पैर- वृद्धा की हत्या कर लाखों की लूट- मचा हड़कंप
कानपुर। औद्योगिक नगरी के अपार्टमेंट के फ्लैट में रह रही वृद्धा की हत्या करने के बाद मकान में घुसे बदमाश लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात लूटकर आराम से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने से पहले फ्लैट में घुसे बदमाशों ने नौकरानी को अपने कब्जे में लेते हुए उसके हाथ पैर बांधे और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को एडीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि महानगर के स्वरूप नगर स्थित कॉनकार्ड अपार्टमेंट के फ्लैट में 68 वर्षीय मधु कपूर अपनी नौकरानी सावित्री के साथ रह रही थी। सोमवार की रात किसी समय फ्लैट में पहुंचे बदमाशों ने खुद को ड्राइवर बताते हुए दरवाजा खुलवाया। भीतर घुसते ही बदमाशों ने नौकरानी को अपने कब्जे में लेते हुए उसके हाथ पैर बांधे और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अपना मिशन शुरू करते हुए लूटपाट आरंभ कर दी। गृह मालकिन मधु कपूर ने जब बदमाशों की लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाश घर को खंगालकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात समेटकर फरार हो गए। हत्या और लूट की इस वारदात की जानकारी मंगलवार की सवेरे उस समय हुई जब अपार्टमेंट में रहने वाली मधु कपूर की बेटी फ्लैट में पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एडीसीपी ने बताया है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं जिनके बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।