मकान के अचानक ढहने से आधा दर्जन लोग घायल- भेजा ट्रामा सेंटर
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जाटऊ गांव में मंगलवार अपराह्न एक मकान के अचानक ढहने से कम से कम छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
गांव के लोगों ने पुलिस काे इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों के साथ मिलकर बाहर निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि जाटऊ गांव में ठाकुरदास के परिवार के कुछ लोग आज घर के बाहर धूप में बैठे तभी दोपहर करीब एक बजे कच्चा मकान अचानक भर भराकर गिर पड़ा। हादसा होते ही पीड़ित परिजनों में चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे में दबे ठाकुरदास (45), लक्ष्मी देवी (42), सपना (18), ऋषि कुमार (06), कन्हैया (07) और मैगी (06) को बाहर निकाला। हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ टूंडला प्रवीन कुमार तिवारी के साथ थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा।
थानाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि मकान कच्चा था हादसे में छह लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। घटना के बारे में तहसील प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। इससे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
वार्ता