आधा दर्जन बदमाशों ने की थी हीरो शोरूम में चोरी-किये गिरफ्तार
सहारनपुर। हीरो बाइक शोरूम में हुई चोरी की घटना को आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया था पुलिस ने चोरी किए गए माल के साथ सभी आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार करके इस घटना के साथ साथ ट्यूबवेल में हुई चोरी की घटना का भी अनावरण कर दिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से हीरो बाइक शोरूम से चोरी किए गए माल के साथ-साथ दो तमंचे, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा चार चाकू भी बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि इसी महीने की 12-13 मार्च की रात को बदमाशों ने बड़गांव के देवबंद-नानौता रोड पर स्थित हीरो बाइक एजेंसी युग ऑटोमोबाइल्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के संबंध में शोरूम मालिक अजय पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम दल्हेरी थाना बड़गांव की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा थाना बडगांव क्षेत्र के ही ग्राम सिसौनी निवासी किसान रामकुमार पुत्र विक्रम सिंह ने भी 20-21 मार्च की रात अपनी ट्यूबवेल से बिजली की मोटर एवं तार चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए थाना बड़गांव पुलिस को इनके अनावरण और बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशों के बाद थाना बड़गांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दोनों घटनाओं के खुलासे में लगी हुई थी। बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच और थाना बड़गांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सर्विस रोड चरथावल रोड तिराहे से ग्राम बुडढाखेडा थाना बडगाँव की तरफ से दोनों घटना को कारित करने वाले 6 शातिर अभियुक्तगणों जावेद खान पुत्र हबीब खान नि0 गढी पचैेंडा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, वीरेन्द्र कश्यप पुत्र ओमपाल नि0 अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु0नगर, नीरज कुमार पुत्र किरनपाल नि0 अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु0नगर, रजनीश पुत्र श्यामू नि0 अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु0नगर, राहुल कुमार पुत्र राजेन्द्र अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु0नगर, रविन्द्र पुत्र करम सिंह नि0 उनाली थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को चोरी किये गये लाखों रूपये के सामान यानि मोटर साईकिल के पार्टस, 01 इन्वर्टर, 02 बैट्रा, 01 एलईटी, 01 प्रिन्टर, 01 मोनिटर एवं 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा 04 अदद चाकू, डेढ किलो बिजली की मोटर का तांबे का तार तथा घटना में चार बाइक व स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि चुनाव के समय हम सभी लोग हीरो मोटर साईकिल के शोरूम कस्बा बडगाँव से शोरूम की पीछे से दीवार उखाडकर अन्दर रखा स्पेयर पार्टस, इन्वर्टर, बैट्रा, एलईडी, मोनिटर, प्रिन्टीर, मोटर साईकिल की व्हील आदि सामान चोरी कर ले गये थे। इसके अलावा हमारे द्वारा रात्रि में किसानो की टयूबवेल के मोटर भी चोरी किये गये है। अभियुक्त रविन्द्र द्वारा बताया गया कि मै पहले भी चोरी के मामलो में थाना नागल, थाना देवबन्द, थाना आर्दश मण्डी जनपद शामली एवं थाना झबरेडा उत्तराखण्ड के आदि थानो से भी जेल जा चुका हॅू।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र, उ0नि0 जयबीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय टीम, उ0नि0 अजय प्रसाद गौड प्रभारी अभिसूचना विंग मय टीम, उ0नि0 अजब सिंह प्रभारी सर्विलान्स सैल मय टीम, उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना बडगाँव, सहारनपुर, उ0नि0 विजयपाल थाना बडगाँव, सहारनपुर, है0का0 447 अमरदीप सिंह, स्वाट टीम, है0का0 366 यशपाल सिंह सर्विलान्स सैल, है0का0 81 अकुंर अभिसूचना विंग, है0का0 190 अफजाल अहमद स्वाट टीम, का0 1255 विनित हुडडा सर्विलान्स सैल, का0 866 मोहित कुमार सर्विलान्स सैल, का0 1255 विनित हुडडा सर्विलान्स सैल, का0 866 मोहित कुमार अभिसूचना विंग, का0 1628 राहुल पाचॉल थाना बडगाँव, सहारनपुर, का0 604 आदेश थाना बडगाँव, सहारनपुर शामिल रहे।