देवबंद में नारेबाजी कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज कर आधा दर्जन हिरासत में लिए

देवबंद में नारेबाजी कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज कर आधा दर्जन हिरासत में लिए

देवबंद। जुमे की नमाज के बाद नेतृत्वहीन युवाओं की भीड़ अचानक सड़क पर निकलकर नारेबाजी करने लगी। इस दौरान युवकों के झुंड की ओर से दुकानें बंद कराने की कोशिश भी की गई। एसपी देहात और एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों के साथ नगर के सामाजिक लोगों ने हुडदंगी युवकों को समझाने की कोशिश की। लेकिन उनके लगातार नारेबाजी करते रहने से पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को देवबंद में जुमे की नमाज के बाद नेतृत्वहीन युवाओं की भीड़ अचानक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगी। भीड़ में शामिल युवाओं ने दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को डरा धमका कर उनकी दुकानें बंद कराने की कोशिश की। मस्जिद रशीद से नारेबाजी के साथ मोहल्ला खानकाह पहुंचने पर एसपी देहात सूरज राय और एसडीएम दीपक कुमार तथा पुलिस और प्रशासन के अन्य आला अधिकारियों के साथ ही नगर के गणमान्य सामाजिक लोगों ने युवाओं की भीड़ को समझा बुझाकर उनके घर भेजने की कोशिश की। लेकिन युवा घर लौटने के बजाय लगातार नारेबाजी करते रहे।

युवाओं द्वारा किसी की बात नही सुनने पर अचानक पुलिस द्वारा युवाओं की भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए तकरीबन आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में ले लिया गया। लाठीचार्ज होते ही नेतृत्व विहीन युवाओं की भीड़ में भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर तीतर बितर हो गए।

एसपी देहात सूरज राय ने कहा है कि सभी को संवैधानिक तरीके धरना प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top