लिया था उधार-देनी पड़ गई जान
गाजियाबाद। उधार लिए गए रुपयों को वापस देने में असफल रहे दिव्यांग युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। अस्पताल ले जाऐ गये दिव्यांग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के लोनी स्थित अमन गार्डन कॉलोनी में मौहम्मद हनीफ अपने 35 वर्षीय विकलांग पुत्र दिलशाद के साथ रह रहे थे। घटनाक्रम के मुताबिक तीन युवक बाइक पर सवार होकर मौहम्मद हनीफ के घर आए। उस समय दिलशाद भी घर में ही मौजूद था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए युवक दिलशाद से अपने उधार दिए गए रुपए मांगने लगे। इस दौरान किसी बात को लेकर चारों की आपस में गरमा-गरमी हो गई। आरोप है कि इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने दिलशाद के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही दिलशाद जमीन पर गिर गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
लोगों को आया देखकर तीनों युवक अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घायल हुए दिलशाद को तुरंत ही उपचार के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की तड़के दिलशाद की मौत हो गई। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्यारोपी कौन थे अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने दिलशाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।