ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे-मुनव्वर राणा ने मुस्लिम पक्ष को बक डाली गालियां
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच बड़बोले शायर मुनव्वर राणा ने अपनी एंट्री करते हुए एक बड़ा विवादित बयान दे दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराए जाने से नाराज शायर मुनव्वर राणा ने सर्वे का आदेश देने वाले जज के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि अगर वह प्रधानमंत्री होते तो जज को अरेस्ट करवा देते। अक्सर विवादों में रहने वाले शायर इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने मुस्लिम पक्ष को भी जमकर गालियां बक डाली।
मंगलवार को बड़बोले शायर मुनव्वर राणा ने कटाक्ष भरे अंदाज में कहा है कि जज ने जो कह दिया वही सही यानी वह भगवान से भी बड़े हैं। हालांकि इसके बाद बड़बोले शायर ने अपने शब्दों की भाषा बदलते हुए जज साहब को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। मुनव्वर राणा ने कहा कि जज ने जो बोलना था बोल दिया। जज से बड़ा कोई नहीं है। महादेव छोटे हैं। जज बडा है। जब उनसे कहा गया कि अभी कोई फैसला नहीं आया है। केवल एक पक्ष दावा कर रहा है तो मुनव्वर ने कहा जब एक जज फैसला खराब कर सकता है तो इसके बाद रह ही क्या जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो उस जज को अरेस्ट करवा देता। जिन्होंने केस किया है उन्हें भी अरेस्ट करवा लेता। इस मुल्क को तमाशा बना रहे हैं। इसमें आपको हुक्म दिया कि तमाशा बना रहे हैं। एक फव्वारा निकल कर आया है उसे आप शिवलिंग बता रहे हैं?