ज्ञानवापी मामला-ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने सौंपी सीलबंद रिपोर्ट

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले को लेकर जांच कर रहे एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर ने जनपद के जिला न्यायाधीश को अपनी सील बंद रिपोर्ट पेश कर दी है। तकरीबन 1500 से भी ज्यादा पृष्ठ की इस रिपोर्ट के साथ खंडित मूर्तियां, घड़ा और चिन्ह जैसे 250 भी जिला जज को सौंपें गए हैं। इन सभी को जिलाधिकारी की निगरानी में ले जाकर लॉकर के भीतर जमा कराया गया था।
सोमवार को वाराणसी के जिला जज को ज्ञानवापी मामले की जांच कर रहे एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर ने अपनी सील बंद रिपोर्ट सौंप दी है। सर्वे रिपोर्ट पेश होने से पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से दी गई एप्लीकेशन में मांग की गई है कि सर्वे की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में ही पेश की जाए और बिना हलफनामे के किसी को भी यह रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत नहीं दी जाए। रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर की अगवाई में पांच सदस्य टीम जिला जज की अदालत में सौंपी।