गुटखा कारोबारी के यहां छापा- 10 से अधिक ठिकानों पर चल रही जांच
हरदोई। आयकर विभाग की टीम ने गुटखा कारोबारी के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए उसके 10 से भी अधिक ठिकानों पर लेनदेन और कागजातों की छानबीन शुरू कर रखी है। आयकर विभाग की टीम कारोबारी के कर्मचारियों के अलावा उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। बडे गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर हुई इस छापामार कार्यवाही को लेकर अब अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को हरदोई के रेलवे गंज स्थित किशोर एवं नेशनल गुटखा के मालिक प्रवीण अवस्थी के यहां आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्यवाही की गई है। आयकर विभाग की टीम ने गुटखा कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री एवं मैरिज हॉल समेत 10 से अधिक प्रतिष्ठानों को अपने घेरे में लेते हुए वहां पर जांच-पड़ताल शुरू कर रखी है। आयकर विभाग की टीम प्रतिष्ठानों में कारोबारी और उसके कर्मचारियों के अलावा परिवार के लोगों से गहनता के साथ पूछताछ करने में जुटी हुई है। गुटखा कारोबारी के 10 से भी अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्यवाही से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीम के साथ गुटखा कारोबारी के सभी ठिकानों पर पुलिस बल भी मौजूद है। पूरी हकीकत क्या है? अभी इस बारे में स्थिति साफ नहीं हो पाई है। फ़िलहाल आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जांच पड़ताल करते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।