तेल कारोबारी के यहां GST का छापा- व्यापारियों का सूखा दम- किया हंगामा

तेल कारोबारी के यहां GST का छापा- व्यापारियों का सूखा दम- किया हंगामा
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। तेल कारोबारी की फर्म पर जीएसटी की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही किए जाने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी टीम ने जब सबसे पहले कैश काउंटर चेक किया तो मालिक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच हड़बड़ाये अन्य कारोबारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छापा मार कार्यवाही कर रही जीएसटी टीम का विरोध किया।

मंगलवार को जीएसटी की टीम सदर बाजार थाना क्षेत्र की दाल मंडी के समीप स्थित कन्हैयालाल कस्तूरी लाल की फर्म राहुल सदाना पर पहुंची, जहां पर सरसों एवं रिफाइंड तेल की मैन्युफैक्चरिंग हो रही थी।

स्टेट जीएसटी के प्रवर्तन टीम के डिप्टी कमिश्नर राजकुमार त्रिपाठी की अगवाई में छापा मार कार्यवाही करते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की तो टीम को देखते ही फार्म का मालिक अपने स्टाफ के साथ बाहर जाने लगा।

लेकिन टीम ने फर्म मालिक और कर्मचारियों को वहां से खिसकने से पहले ही बाहर जाने से रोक दिया और उन सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए।

टीम को मौके पर अनेक अनियमितताएं मिली, जिसके चलते जीएसटी की टीम ने तेल के सैंपलों के साथ-साथ फर्म के खरीद और बिक्री के सभी दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए।

जैसे ही जीएसटी की टीम ने तेल कारोबारी के केश काउंटर को चेक करना शुरू कर दिया तो कारोबारी ने हंगामा खड़ा कर दिया। किसी तरह उसे समझा बुझाकर शांत कराया गया।

जीएसटी टीम की अगवाई कर रहे राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि दस्तावेजों की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। इसी बीच जीएसटी की छापा मार कार्यवाही से बुरी तरह घबराए शहर के अन्य कारोबारी भी मौके पर पहुंच गए और छापा मार करवाई कर रही टीम का विरोध करना शुरू कर दिया।

व्यापारियों का कहना था कि छापेमारी के नाम पर अधिकारियों द्वारा कारोबारी का शोषण किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top