मौत के बाद भी दादी का जलवा- DJ एवं ढोल नगाडों संग पहुंची मुक्तिधाम

झांसी। 125 साल की वृद्ध महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनों की ओर से उनका धूमधाम के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ढोल नगाडों के अलावा डीजे बुलाकर धूम-धड़ाके के साथ बारात की तरह नाचते गाते परिजन दादी को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे, जहां गमकीन माहौल में दादी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। धूमधाम के साथ तकरीबन 5 किलोमीटर तक डीजे के साथ निकाली गई दादी की अंतिम यात्रा की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल सिपरी बाजार क्षेत्र के आईटीआई निवासी पवन कुमार तोमर की दादी केसरबाई की आयु तकरीबन 125 साल हो गई थी। उम्र का शतक लगाने के बावजूद दादी अच्छी तरह से चलती फिरती थी और अपने काम तकरीबन स्वयं ही निपटाती थी। शुक्रवार की देर रात अचानक दादी का निधन हो गया। निधन के बाद घर परिवार के सभी लोग इस बात को लेकर पूरी तरह से खुश थे कि आज के समय में जहां आमतौर पर लोग 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष की आयु तक इस दुनिया में रह पाते हैं ऐसे हालातों में दादी ने अपने जीवन के 125 साल घर परिवार के सदस्योेें के साथ हंसते खेलते और स्वयं चल फिरकर गुजार दिए।
दादी की शव यात्रा धूमधाम से निकालने के लिए डीजे के साथ साथ ढोल नगाड़ों की व्यवस्था की गई और उनकी अर्थी को भी पूरी शान-ओ-शौकत के साथ सजाया गया। इसी बीच तमाम रिश्तेदार भी दादी की शव यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गए। इसके बाद आरंभ हुए 125 साल की दादी की अंतिम यात्रा तकरीबन 5 किलोमीटर तक धूमधाम के साथ निकाली गई। शव यात्रा में शामिल हुए परिजन एवं रिश्तेदार नाचते हुए मुक्तिधाम पहुंचे और भारी गमगीन माहौल में दादी का अंतिम संस्कार कर दिया।