दादी ने किया पौते का अपहरण- मांगी 2 लाख रुपए की फिरौती
औरैया। पैसों के सामने तमाम सामाजिक रिश्ते अब दम तोड़ने लगे हैं। घर के बाहर खेल रहे अपने 14 माह के पौते का दादी ने अपहरण कर लिया और परिवार के लोगों को फोन करते हुए दो लाख रुपए की डिमांड उनके सामने रख दी। पीड़ित पिता की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने फिरौती के लिए आये फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाते हुए दादी को दबोच लिया। पकड़ी गई दादी के कब्जे से अपहृत किए गए बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है।
औरेया कस्बे के मोहल्ला बाबा का पुरवा निवासी मोहन कुमार का 14 माह का बेटा शिव सोमवार की देर शाम घर के बाहर खेल रहे बच्चों के साथ चबूतरे पर खेल रहा था। उसी समय मोहन कुमार की मौसी बेबी पत्नी स्वर्गीय मुन्नालाल और उसके दो बेटे शिवम एवं अभिषेक वहां पर पहुंचे और बच्चों के साथ घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहे 14 माह के बालक को उठाकर भाग गये। काफी समय बाद तक भी बच्चा घर नही पहुंचा तो परिवारजनों की ओर से उसकी खोजबीन शुरू की गई। बच्चों के जरिये जब मौसी द्वारा उसे ले जाने का पता चला। पीडित पिता ने देर रात आरोपियों का पता चलने पर जब अपनी मौसी से बच्चे को वापस देने के लिए कहा। पहले तो मौसी बच्चा अपने पास नहीं होने की बात कहने लगी। इसके बाद मौसी ने किसी अन्य फोन नंबर से कॉल करते हुए मोहन कुमार से बेटे के बदले 200000 रूपये की फिरौती मांगी। नहीं देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई। मोहन कुमार ने तत्काल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। बालक के अपहरण की खबर मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आई थी उसे सर्विलांस पर लगाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। फफूंद थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया है कि जुआ के पुल के पास बने मंदिर के पीछे से एक महिला को बच्चे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो पुत्र मौके से भाग निकले।