पटेलनगर रामलीला भवन से निकाली भव्य श्रीराम बारात

पटेलनगर रामलीला भवन से निकाली भव्य श्रीराम बारात

मुज़फ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला कमेटी, पटेलनगर नई मंडी में निकाली गई भव्य राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और श्रीराम परिवार की श्रद्धालुओं ने आरती उतारने के साथ ही तिलक किया।

बीती देर शाम पटेलनगर, नई मंडी में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सौजन्य से राम बारात निकाली गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भाजपा के मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, उधोगपति मनीष कपूर ने तिलक व आरती के पश्चात श्रीराम जी व उनके भाइयों को रथ पर सवार कराकर राम बारात का शुभारम्भ किया। राम बारात में 5 रथ पर झांकिया, बैंडबाजे व ढोल- नगाडे शामिल रहे।

राम बारात मंडी के मुख्य मार्गो से होते हुए गऊशाला, वकील रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार, बैंक रोड से होते हुए वापस पटेलनगर रामलीला भवन पहुंची। नई मंडी क्षेत्र के श्रद्धालुओ में प्रभु श्रीराम बारात को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला । श्रद्धालुओ ने प्रभु श्री राम व उनके भाइयों को तिलक लगाकर आरती उतारी और फिर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान चारों भाइयों पर फूलों की वर्षा भी की गई। राम बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों में भी उत्साह देखा गया। इससे पूर्व रामलीला भवन में पहुंचने पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।

राम बारात में अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, अमित भारद्वाज, अनिल जैन, दीपक गोयल, अनिल लोहिया, सुरेंद्र मित्तल, आदि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top