सरकार की मुहर- यूपी के इन जिलों में होगा 9 गो-संरक्षण केन्द्रों का निर्माण

सरकार की मुहर- यूपी के इन जिलों में होगा 9 गो-संरक्षण केन्द्रों का निर्माण
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश के 09 गो-संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु 07 करोड़ 21 लाख 08 हजार रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय किश्त के रूप में स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से पांच जनपदांे यथा सीतापुर के वसुदहा, कोड़वा धमधमपुर, जनपद फर्रूखाबाद के दुबरी, जनपद ललितपुर के बानपुर, कालापहाड़, जनपद प्रतापगढ़ के अमँावा, नारायणपुर,जनपद शाहजहांपुर के महोलिया मोहकमपुर तथा आसेनवाद में गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। प्रत्येक केन्द्र हेतु 80.12 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।

इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि गो संरक्षण केन्द्रों हेतु निर्गत की गयी धनराशियों के नियम संगत व्यय, व्यय विवरण/उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने का दायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग का होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top